हिसार:जिले में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि हिसार सहित पूरे प्रदेश में कोरोना बेकाबू है और जिले में लॉकडाउन लागू है. लेकिन कुछ लोग पुलिस को चकमा देते हुए अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं. हांसी में कुछ दुकानदार ग्राहकों को दुकानों के अंदर बैठाकर शटर नीचे करके धड़ल्ले से सामान बेच रहे हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर लोग मंडली बनाकर ताश खेलते हैं.
बता दें कि एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़सी गेट के पास एक जूतों के शोरूम पर कार्रवाई करते हुए ग्राहकों को सामान बेचने के दौरान दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ लिया है. बता दें कि पकड़े जाने पर दुकानदार पुलिस के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा. लेकिन पुलिस ने दुकानदार की एक ना सुनी और आरोपी दुकानदार को पुलिस थाने ले गई. दुकानदार के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:'कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर हमारे चालान कटते हैं तो नेताओं के क्यों नहीं'