हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डर के मारे पिता ने 3 साल तक नहीं दिलाई थी बाइक, आज वही बेटा बाइक रेसिंग में गाड़ रहा झंडे

हिसार के रहने वाले अभिमन्यु गौतम एशियन कप ऑफ रोड रेसिंग में भारत का नेतृत्व करने वाले हैं. ये रेसिंग 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक नोएडा में होगी. बता दें कि अभिमन्यु उत्तर भारत के पहले ऐसे बाइक रेसर हैं जो इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं

हरियाणा के अभिमन्यु ने बढ़ाया देश का मान

By

Published : Nov 8, 2019, 10:07 PM IST

हिसार: हरियाणा वो प्रदेश है जिसने देश को ना सिर्फ सबसे ज्यादा जवान बल्कि सबसे ज्यादा और बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. वैसे तो हरियाणा अपने परंपरागत खेल कुश्ती और कबड्डी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब बदलते युग के साथ हरियाणा भी बदल रहा है. अब यहां से ना सिर्फ पहलवान, बल्कि बाइक रेसर भी सामने आकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की अगुवाई कर रहे हैं

एशियन कप ऑफ रोड रेसिंग में अभिमन्यु लेंगे हिस्सा

हिसार के रहने वाले अभिमन्यु गौतम एशियन कप ऑफ रोड रेसिंग में भारत का नेतृत्व करने वाले हैं. ये रेसिंग 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक नोएडा में होगी. बता दें कि अभिमन्यु उत्तर भारत के पहले ऐसे बाइक रेसर हैं जो इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं. वहीं अभिमन्यु के साथ दक्षिणी भारत के वैंकटेश भी भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. एशियन कप में 8 से 10 देश हिस्सा लेने वाले हैं और हर देश से 2 प्रतिभागियों को मौका दिया जाएगा.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

बीटेक के छात्र हैं अभिमन्यु

23 साल के अभिमन्यु सिर्फ 1 साल से बाइक रेसिंग कर रहे हैं. वो बीटेक मैकेनिकल एंड ऑटो इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके हैं. अभिमन्यु के पिता अशोक गौतम एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में एईटीओ के पद पर कार्यरत हैं. वही अभिमन्यु की मां रेखा गौतम ग्रहणी है. अभिमन्यु अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं.

अभिमन्यु की उपलब्धियां

  • अभिमन्यु अब तक 7 पोडियम जीत चुके हैं
  • 3 नेशनल चैंपियनशिप अभिमन्यु ने जीते हैं
  • अभिमन्यु नेशनल चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं.
  • इसके अलावा अभिमन्यु कई छोटी रेसिंग प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड जीत चुके हैं.

ये भी पढ़िए:फर्जी बोर्ड के खुलासे के बाद हरियाणा में हड़कंप, सरकारी कर्मचारियों की मार्कशीट होगी चेक

हरियाणा में नहीं रेसिंग ट्रेक

अभिमन्यु ने बताया कि वो प्रतियोगिता के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा में ट्रैक ना होने की वजह से उन्हें अभ्यास करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वो अभ्यास के लिए चेन्नई जा रहे हैं. उन्हें कुछ घंटों की तैयारी के लिए सफर में ही 3 से 4 दिन लग रहे हैं, बावजूद इसके वो पूरी तरह से तैयार हैं.

अभिमन्यु ने बताया कि पहले उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वो बाइक रेसिंग करें. उनके पिता ने डर के मारे उन्हें 3 साल तक बाइक नहीं दिलाई, लेकिन कॉलेज में उनके अच्छे मार्क्स आने पर उनके पिता ने उन्हें बाइक दिला दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details