हिसार: हरियाणा वो प्रदेश है जिसने देश को ना सिर्फ सबसे ज्यादा जवान बल्कि सबसे ज्यादा और बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. वैसे तो हरियाणा अपने परंपरागत खेल कुश्ती और कबड्डी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब बदलते युग के साथ हरियाणा भी बदल रहा है. अब यहां से ना सिर्फ पहलवान, बल्कि बाइक रेसर भी सामने आकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की अगुवाई कर रहे हैं
एशियन कप ऑफ रोड रेसिंग में अभिमन्यु लेंगे हिस्सा
हिसार के रहने वाले अभिमन्यु गौतम एशियन कप ऑफ रोड रेसिंग में भारत का नेतृत्व करने वाले हैं. ये रेसिंग 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक नोएडा में होगी. बता दें कि अभिमन्यु उत्तर भारत के पहले ऐसे बाइक रेसर हैं जो इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं. वहीं अभिमन्यु के साथ दक्षिणी भारत के वैंकटेश भी भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. एशियन कप में 8 से 10 देश हिस्सा लेने वाले हैं और हर देश से 2 प्रतिभागियों को मौका दिया जाएगा.
बीटेक के छात्र हैं अभिमन्यु
23 साल के अभिमन्यु सिर्फ 1 साल से बाइक रेसिंग कर रहे हैं. वो बीटेक मैकेनिकल एंड ऑटो इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके हैं. अभिमन्यु के पिता अशोक गौतम एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में एईटीओ के पद पर कार्यरत हैं. वही अभिमन्यु की मां रेखा गौतम ग्रहणी है. अभिमन्यु अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं.