हिसार:वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हरियाणा के मौसम ने पलटी मार ली है. शुक्रवार रात को हिसार व इसके आसपास के एरिया में मौसम में काफी बदलाव देखा गया. रातभर हल्की-हल्की बारिश का सिलसिला जारी (Rain in Hisar) रहा. इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी हवाओं ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. हवा की रफ्तार तेज होने के कारण कोहरा जम नहीं पाया है जिस वजह से विजिबिलीटी साफ रही
अब अगले 2 दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बदलवाई ही रहने की संभावना है. इससे दिन के तापमान हल्की गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होगी. शुक्रवार को हिसार जिले में 16.4 अधिकतम तापमान रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. वहीं बारिश के बाद प्रदेश में अधिकतम औसत तापमान 12 डिग्री सेल्सियस लगभग पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा यानी पंचकूला, अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र कैथल, करनाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की मानें तो यहां भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ -साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा में पड़ने वाले जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरूग्राम, झज्जर, फरीदाबाद, रोहतक, नूंह, पलवल, सोनीपत, पानीपत, भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा- येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद भिवानी, चरखी दादरी में भी ओलावृष्टि और बारिश की संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें-विरासत हेरिटेज विलेज में बसी है प्राचीन हरियाणा की आत्मा! यहां सहेज कर रखी गई है पुरखों की विरासत