हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक एमएल खीचड़ ने बताया कि 24 जून की रात से अगले कुछ दिनों तक हरियाणा के जिलों में तेज आंधी और गरज के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि 27 जून से मौसम खुश्क और गर्म रह सकता है. डॉक्टर खीचड़ ने मानसून की वर्तमान स्थिति को लेकर बताया कि 19 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों और हरियाणा के अंबाला व पंजाब के अमृतसर तक मानसून पहुंचा लेकिन इसके बाद आगे नहीं बढ़ पाया.
डॉ. खीचड़ ने बताया कि मानसून ऊपर हिमालय की तरफ बढ़ने के कारण हरियाणा की तरफ मानसून नहीं बढ पा रहा है. मानसून की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थितियां अगले चार से पांच दिनों के बाद ही बनने की संभावना है. लेकिन तब तक हरियाणा के कुछ जिलोंं में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हरियाणा में मौसम अगले कुछ दिनों तक परिवर्तनशील रहेगा.