हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: सोलर घरेलू लाईटिंग सिस्टम के वितरण में बिजली रहित ढ़ाणियों को दी जाएगी प्राथमिकता

हिसार में सोलर घरेलू लाईटिंग सिस्टम के वितरण में बिजली रहित ढ़ाणियों को प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार इन ढ़ाणियों में रहने वाले लोगों को 7500 रुपये के लाभार्थ अंश पर उपलब्ध कराएगी.

haryana government will provide solar systems in every house in hisar
हिसार सोलर घरेलू लाईटिंग सिस्टम

By

Published : Mar 13, 2021, 10:50 AM IST

हिसार: जिले के अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नवीन व नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा (हरेडा) द्वारा बिजली रहित घरों/ढ़ाणियों मे रहने वाले परिवारों को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सोलर घरेलू लाईटिंग सिस्टम (मनोहर ज्योति) 7500 रुपये के लाभार्थ अंश पर उपलब्ध करवाई जा रही है. योजना के तहत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जारी बिजली रहित ढ़ाणियों की सूची अनुसार उनमें रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है.

इस योजना में बिजली विभाग की सूची अनुसार बिजली रहित ढ़ाणियों में रहने वाले परिवार, जिनमें अनुसूचित जाति से संबंधित परिवार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड अनुसार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए मकानों के लाभार्थी, झुग्गी-झोपडिय़ों वाली बस्तियों के बिना बिजली वाले घरों में रहने वाले, महिला मुखिया वाले परिवार, ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली छात्रा वाले परिवार आदि श्रेणियों के परिवार इस योजना के अंतर्गत मनोहर ज्योति प्राप्त करने के पात्र होंगे.

ये भी पढ़ें:पीएम स्वनिधि योजना: गुरुग्राम में स्ट्रीट वेंडर्स को दिया गया 10 हजार रुपए का लोन

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार 100 प्रतिशत बिजली रहित ढ़ाणियों को प्राथमिकता के आधार पर ये सिस्टम 15 हजार रुपये के अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बिजली रहित ढ़ाणियों की सूची वाले पात्र परिवार सरल पोर्टल पर ऑनलाइन अपने आवेदन करके यह उपकरण लघु सचिवालय स्थित हरेडा के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. इस सूची के सभी परिवारों को ये सिस्टम वितरित करने उपरान्त अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को भी ये सिस्टम इसी अनुदान दर पर व पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें:नल जल योजना ने अंबाला के ग्रामीणों के जीवन को बनाया आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details