हिसार: जिले के अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नवीन व नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा (हरेडा) द्वारा बिजली रहित घरों/ढ़ाणियों मे रहने वाले परिवारों को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सोलर घरेलू लाईटिंग सिस्टम (मनोहर ज्योति) 7500 रुपये के लाभार्थ अंश पर उपलब्ध करवाई जा रही है. योजना के तहत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जारी बिजली रहित ढ़ाणियों की सूची अनुसार उनमें रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है.
इस योजना में बिजली विभाग की सूची अनुसार बिजली रहित ढ़ाणियों में रहने वाले परिवार, जिनमें अनुसूचित जाति से संबंधित परिवार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड अनुसार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए मकानों के लाभार्थी, झुग्गी-झोपडिय़ों वाली बस्तियों के बिना बिजली वाले घरों में रहने वाले, महिला मुखिया वाले परिवार, ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली छात्रा वाले परिवार आदि श्रेणियों के परिवार इस योजना के अंतर्गत मनोहर ज्योति प्राप्त करने के पात्र होंगे.