हरियाणा

haryana

16 मई को हिसार में किसानों ने DSP के साथ की थी धक्का-मुक्की, सामने आया वीडियो

16 मई को हिसार में किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली थी. उस दिन का एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें कुछ किसान डीएसपी अभिमन्यु को घेरते और धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं.

By

Published : May 23, 2021, 4:55 PM IST

Published : May 23, 2021, 4:55 PM IST

farmers scrimmage dsp abhimanyu hisar
16 मई को हिसार में किसानों ने DSP के साथ की थी धक्का-मुक्की, सामने आया वीडियो

हिसार:16 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार में चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल का शुभारंभ ने किया था. सीएम के चले जाने के बाद किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली थी. इस दौरान पुलिस की ओर से किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया था. इस दौरान खबरें ये भी सामने आ रही थी कि उस वक्त डीएसपी अभिमन्यु के साथ भी धक्का-मुक्की की गई थी.

अब डीएसपी अभिमन्यु के साथ किसानों द्वारा की गई धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया है. जिसमें डीएसपी अभिमन्यु किसानों से घिरे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ये भी दिखाई दे रहा है कि एक किसान उन्हें धक्का देने की कोशिश करता है. इस बीच वहां पुलिस और दूसरे किसान पहुंच जाते हैं और दोनों तरफ से धक्का-मुक्की होती है.

16 मई को हिसार में किसानों ने DSP के साथ की थी धक्का-मुक्की, सामने आया वीडियो

ये भी पढ़िए:24 मई को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में किसान, चढूनी ने दी ये चेतावनी

इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस किसानों को अस्पताल की तरफ बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रही है. ऐसे में माहौल गर्म हो जाता है. जिसके बाद पुलिस और आंदोलनकारी किसानों में टकराव की स्थिति बन जाती है.

इसके बाद किसान डीएसपी अभिमन्यु को घेर लेते हैं और एक किसान उनके साथ धक्का-मुक्की करता है. हालांकि वहां मौजूद दूसरे किसान और पुलिस उसे रोकने की कोशिश करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details