हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'किसान सम्मान निधि' से वंचित रह गए लाभार्थी, अधिकारियों की नजरअंदाजी के खिलाफ धरने पर किसान

किसान सम्मान निधी से वंचित किसानों ने दिया धरना. अधिकारियों पर कार्रवाई करने का मिल चुका है आश्वासन. आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई.

अधिकारियों की नजरअंदाजी के खिलाफ धरने पर किसान

By

Published : Feb 28, 2019, 8:24 PM IST

हिसार: जिले के उकलाना क्षेत्र के किसानों को इस सम्मान निधि निधि से मिलने वाले लाभ से शायद वंचित रह सकते हैं. पिछले दिनों नजदीकी बिठमड़ा गांव के किसानों ने फार्म नहीं जमा होने और पटवारी की लापरवाही को लेकर के हंगामा किया था. जिसकी चर्चा प्रदेशभर में हुई, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

हालांकि उस समय प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने की वजह से किसानों ने रोष स्वरूप धरना देना शुरू कर दिया है. उकलाना तहसील में शुरू किए गए धरने का नेतृत्व किसान नेता अमी सिंह बिठमड़ा कर रहे हैं.

धरने पर बैठे अमी सिंह बिठमड़ा ने कहा कि उनके गांव व उकलाना क्षेत्र के हजारों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रह गए हैं जिसका कारण उकलाना तहसील के पटवारी हैं . उन्होंने कहा कि तहसील के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रहना पड़ा है. अमी सिंह ने कहा कि दोषी पटवारी और बाकी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना तहसील परिसर में शुरू किया है.

उकलाना के नायब तहसीलदार अनिल परुथी ने कहा कि अगर पटवारी नरेंद्र के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई की जाएगी और उसकी यहां से तबादला कर दिया जाएगा. साथ ही कहा कि फार्म जमा करवाने से वंचित रहे किसानों के फार्म जमा कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details