हिसार:बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन प्रवासियों को लॉकडाउन का डर सताने लगा है. बता दें कि लॉकडाउन की आहट से प्रवासियों का पलायन लगातार जारी है. पलायन कर रहे प्रवासियों का कहना है कि गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में अगले दस दिन के लिए कोई टिकट उपलब्ध नहीं है.
लॉकडाउन के डर से पलायन कर रहे प्रवासी रामबाबू, सुरेश, जगजीवन ने बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं.उन्होंने बताया कि नोएडा में रहने वाले हमारे परिचित अपने प्रदेश लौट गए हैं. जिस कारण हम भी अपने घर जाना चाहते हैं. इन लोगों ने कहा कि हम पिछले साल की तरह लॉकडाउन में फंसना नहीं चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:सोनीपतः प्रवासियों के जाने के बाद गांव के ही मजदूरों ने संभाली धान रोपाई की कमान
प्रवासियों के मन में लॉकडाउन का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. बता दें कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के 23 विद्यार्थियों का दल भी ट्रेन में सवार होते देखा गया. जिसमें छात्राएं भी शामिल थीं. इन युवाओं ने बताया कि हम प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीएससी, बीटेक के छात्र हैं. पिछले सप्ताह कॉलेज बंद हो गया था.संस्थान ने हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए हैं.इसलिए अब हम अपने घर लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें:फिर वही भयावह नजारा: दिल्ली में लॉकडाउन के बाद गुरुग्राम से बड़ी संख्या में प्रवासियों का पलायन शुरू
ट्रेन में अपने बच्चों के साथ जाने वाले झारखंड के शंकर ने बताया कि हम अपनी पत्नी चंपा और बच्चों के साथ गांव जा रहे हैं. हम यहां गैस की पाइप लाइन की फिटिंग का काम करते हैं. शंकर ने बताया कि हम दस साल से हिसार में रह रहे हैं. पिछले साल 5 महीने कोरोना संकट में हिसार में फंसे रहे थे. उस दौरान हमें खाने तक की दिक्कत हो गई थी. इसलिए अब हमने घर लौटने का फैसला किया है.