हरियाणा

haryana

By

Published : Jun 23, 2020, 5:17 PM IST

ETV Bharat / state

हिसार: भूख हड़ताल पर कर्मचारी, 50 लाख रुपये के बीमे की मांग

हिसार में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो आगे भी भूख हड़ताल करेंगे. कर्मचारियों ने सरकार के सामने बीमा समेत कई मांगें रखी हैं.

Employees sitting on a two-day hunger strike in hisar
Employees sitting on a two-day hunger strike in hisar

हिसार: नगर पालिका और अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी के चलते मंगलवार को हरियाणा के कर्मचारी दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

बता दें कि नगर निगम और अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों का मंगलवार से राज्य स्तर पर दो दिवसीय धरना शुरू हो गया है. सभी कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. कर्मचरियों ने कहा है कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो 29 और 30 जून को दोबारा कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर बैठेंगे.

दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी, देखें वीडियो

कर्मचारियों ने मांग की है कि कर्मचारियों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और प्रत्येक महीने अलग से कोविड-19 का मेहनताना मिलना चाहिए. कर्मचारियों ने कहा है कि बीती 25 अप्रैल को सरकार के साथ 16 सूत्रीय मांगों को लेकर समझौता किया गया था, लेकिन अभी तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. वहीं नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीन कुमार ने भी सरकार से मांग की है कि निगम के कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का बीमा दिया जाए.

ये भी पढ़ें-40 हजार कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 25 जून को होगा विरोध-प्रदर्शन

इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि हर महीने कर्मचारियों को अलग से कोविड-19 का चार हजार रुपये मेहनताना दिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि 1,046 ऑपरेटरों की भर्ती रद्द की जानी चाहिए. साथ ही 1,366 फॉरमैन और 2,268 ड्राइवरों के पदों को पक्का किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details