हिसार:जिले के एक निजी अस्पताल में एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 8 साल की बच्ची हिरल की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि सुबह डॉक्टर छुट्टी की बात कह रहा था. परिजनों ने बताया कि उसके कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने कहा कि बच्ची नहीं रही. बता दें कि काफी देर तक अस्पताल में हंगामा होता रहा.
सूचना मिलने पर डीएसपी राजबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें:सिरसा: धरने से वापस लौट रहे किसान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
बरवाला के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले अमित ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी हिरल पैरालिसिस बीमारी से ग्रस्त थी. करीब तीन महीने पहले उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर आए थे.
बेटी का उपचार कर रहे डॉक्टर हर्ष ने सुबह कहा कि हिरल का स्वास्थ्य ठीक है और उसे आज छुट्टी दे देंगे. सुबह 11 बजे तक हिरल ठीक थी उसके बाद स्टाफ ने हिरल के गले में एक पाइप डाली उसके बाद बेटी की तबीयत बिगड़ गई और खून बहने लगा. कुछ देर बाद डॉक्टर ने कहा कि अब उनकी बेटी नहीं रही. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:सोहना: अस्पताल में युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप