हरियाणा

haryana

हिसार: लिंगानुपात में सुधार को लेकर डीसी ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 10, 2020, 8:35 PM IST

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की और कहा कि जिला में इस अभियान को और सख्ती से लागू किया जाए प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ रेड की जाए.

hisar sex ratio improve
hisar sex ratio improve

हिसार:उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की और कहा कि जिला में इस अभियान को और सख्ती से लागू किया जाए प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ रेड की जाए. ऐसे मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी. वे आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा और वन स्टॉप सेंटर आदि अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी.

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिला के ऐसे गांवों जहां का लिंगानुपात काफी कम है. वहां पर विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जाए. 1000 लडक़ों पर 920 लड़कियों के लिंगानुपात के साथ हिसार जिला राज्य में 10वें स्थान पर है. उपायुक्त ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को राष्ट्ररीय बालिका दिवस पर लिंगाानुपात के सुधार को लेकर शिविर लगाकर आमजन को जागरूक किया जाए. एनिमिया मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर एचबी टेस्ट करें और आवश्यक्ता अनुसार आयरन की गोलियां वितरित की जाएं.

ये भी पढ़ें:शादी के 8 दिन बाद ही पूरे परिवार को जहर देकर दुल्हन फरार, साथ ले गई जेवरात और नकदी

उन्होंने कहा कि जिला में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने और घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि हिंसा की शिकार प्रत्येक महिला इस केंद्र की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यहां आएं. लघु सचिवालय परिसर में वन स्टॉप सेंटर पूरी तरह से स्थापित हो गया है. यहां पर महिलाओं के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला के साथ कोई अनहोनी घटना घटित होती है, तो वह 1091 नंबर के साथ-साथ 181 नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details