हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: आंगनवाड़ी महिलाओं ने सही पोषण को लेकर निकली जागरूकता रैली

सोहना में आंगनवाड़ी महिलाओं ने जागरूकता रैली निकली. सभी महिलाओं ने एक महिला श्रृंखला बना कर कस्बों के विभिन्न वार्डो में जाकर गृहणियों को पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी.

awareness rally for right nutrition

By

Published : Sep 25, 2019, 8:38 AM IST

गुरुग्राम: सोहना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकली. ये रैली सही पोषण देश रोशन के साथ चलती रही. इस रैली का उद्देश्य महिलाओं में पोषक तत्वों को लेकर जागरुक करना था.

सही पोषण को लेकर गृहणी को जागरूक किया गया

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषक तत्वों के बारे में गृहणियों को जागरूक करने के लिए हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए बैनर और तख्ती ली हुई थी. सभी महिलाओं ने एक महिला श्रृंखला बनाकर कस्बों के विभिन्न वार्डों में जाकर गृहणियों को पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी.

सही पोषण को लेकर निकली जागरूकता रैली, देखें वीडियो

ये भी जाने- साथी की जान बचाना जूडो प्लेयर को पड़ा महंगा,जान देकर चुकाई कीमत

दी गई सही जानकारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक ग्रहणी ही परिवार के सभी सदस्यों को खाना बनाने और परोसने का काम करती है. इसलिए गृहणी को पोषक तत्वों के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है. तभी परिवार के सभी सदस्यों को पोष्टिक खाना मिल सकता है.

उन्होंने कहा कि अगर खाना बनाने वाली गृहणी को ही पोष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी नहीं है तो वो परिवार के बाकी सदस्यों के लिए पोष्टिक भोजन कैसे बना पाएगी.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गृहणी को पोष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी देना है. विभाग द्वारा यह अभियान तब तक जारी रहेगी, जब तक गृहणी पूरी तरह से जागरूक नहीं हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details