गुरुग्राम:निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई हाइवे पर लोहे की प्लेटों की चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को सोहना सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भरकर ले जाने वाले कैंटर और आठ लोहे की प्लेटों को बरामद की है
क्या है मामला?
सोहना के गांव अभयपुर में युद्धस्तर पर दिल्ली-मुंबई हाइवे का काम चल रहा है. इस हाइवे पर बीच-बीच में फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. जहां पर लोहे की प्लेटों से काम किया जा रहा है. 8 जनवरी को एक फार्म हाउस में रखी करीब 180 लोहे की प्लेटों को चुराने का मामला सामने आया. सोहना पुलिस ने इस वारदात का मामला दर्ज कर दिया.
निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई हाईवे पर चोरी करने वाला गिरोह काबू पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गांव भौंडसी के पास से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक कैंटर और उसमें 8 लोहे की प्लेट बरामद की. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार यह सभी बदमाश कबाड़ी का काम करते हैं और लोहे के सामान को चुराकर दूसरे प्रदेशों में बेच देते हैं.
इसे भी पढ़ें: चोरो ने की मोबाइल के दुकान की शटर तोड़ने की कोशिश, देखें वीडियो
मामले के बारे में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य सामान की बरामदगी की जा सके.