हरियाणा

haryana

प्याज के बाद अब टमाटर ने बिगाड़ा स्वाद, पहुंचा 60 के पार

By

Published : Oct 1, 2019, 10:36 PM IST

प्याज के बाद हरियाणा में टमाटर के दाम भी बढ़ गए हैं. 40 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 60 रुपये किलो तक बिक रहा है.

प्याज के बाद अब टमाटर ने बिगाड़ा स्वाद, पहुंचा 60 के पार

गुरुग्राम: प्याज पिछले कुछ दिनों से लोगों को काफी रुला रहा है. प्याज के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब टमाटर भी प्याज की राह पर चल पड़ा है. पिछले एक हफ्ते में टमाटर के दामों में 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. ऐसे में नवरात्र के वक्त लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

60 के पार पहुंचा टमाटर
लागातर बढ़ रहे प्याज और टमाटर के दामों का असर सोहना में भी देखने को मिल रहा है. सोहना में टमाटर 60 रुपये किलो तक में बिक रहा है. लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से लोगों ने प्याज और टमाटर से दूरी बना ली है. दुकानदारों की माने तो बढ़ते दामों की वजह से सब्जियों खासकर टमाटर और प्याज की बिक्री कम हो रही है.

प्याज के बाद अब टमाटर ने रुलाया

ये भी पढ़िए: पानीपत में प्याज के आसमान छूते भाव, लोगों की थाली से गायब हुआ प्याज!

प्याज के बाद टमाटर भी हुआ 'लाल'
सब्जियां खरीदने आई महिलाओं ने कहा कि प्याज और टमाटर के दाम 60 से ऊपर जा चुके हैं. वो इतना महंगा प्याज और टमाटर नहीं खरीद सकती है. महिलाओं ने कहा कि प्याज और टमाटर ने उनकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं दुकानदारों की माने तो बढ़ते दामों की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से बिक्री कम हो रही है. पहले जब दाम सस्ते थे तब हर रोज 100 किलो प्याज और टमाटर बिक रहा था, लेकिन अब सिर्फ 20 से 25 किलो प्याज और टामटर ही बिक रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details