हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नौरंगपुर जिम संचालक हत्याकांड मामले में तीन और बदमाश गिरफ्तार

नौरंगपुर में जिम संचालक हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन और बदमाश गिरफ्तार कर लिए हैं. पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी है.

three gangster arrested in gym owner murder case in gurugram
three gangster arrested in gym owner murder case in gurugram

By

Published : May 14, 2020, 10:45 PM IST

गुरुग्राम:नौरंगपुर स्थित मिनी खेल स्टेडियम में जिम संचालक मनजीत हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी धीरज के इशारे पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था.

वहीं, पुलिस ने बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल किए गए कट्टे को भी बरामद कर लिया है. इससे पहले गुरुग्राम पुलिस गैंगस्टर अशोक राठी के गुर्गे धीरज को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीती 11 मई को हुए इस हत्याकांड के बाद पुलिस की चार अपराध शाखा बदमाशों को पकड़ने में जुटी हुई थी. 2 दिन पहले पुलिस ने गुरुग्राम से मुख्य आरोपी धीरज उर्फ धीरू को गिरफ्तार कर लिया था. जो गैंगस्टर अशोक राठी का ही ग्रुप का है.

धीरज ने कबूला कि मंजीत से उसकी भोंडसी जेल से रंजिश चल रही थी. जेल से बाहर आने के बाद उसने मनजीत से नौरंगपुर के आसपास के सोसाइटी में केयरटेकर और अखबारों की एजेंसी उसे देने की धमकी दी थी.

इस बात पर दोनों का झगड़ा चल रहा था. उसी के इशारे पर भिवानी के बवानीखेड़ा निवासी दीपक उर्फ नवीन और झज्जर निवासी मनीष और हिसार निवासी सोमबीर उर्फ दिनेश ने योजनाबद्ध तरीके से 11 मई को मनजीत को एक के बाद एक गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया.

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक बुधवार देर रात को पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसीपी के मुताबिक तीनों को रिमांड पर लेकर इनके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और इनका किन-किन गिरोह से संबंध हैं ये भी पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details