हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्ट्रीट डॉग्स को मिला अशियाना, साई सेवा फाउंडेशन ने तैयार करवाए पेट हाउस

साई सेवा फाउंडेशन ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए पेट हाउस बनवाया है. जिससे कड़कड़ाती ठंड में ये जानवर आसानी से अपनी रात गुजार सकें.

sai seva foundation  pet house gurugram
स्ट्रीट डॉग्स पेट हाउस गुरुग्राम

By

Published : Dec 27, 2020, 6:24 PM IST

गुरुग्राम: हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में हर कोई परेशान नजर आ रहा है. साधन संपन्न लोग तो अपने-अपने तरीके से ठंड से बचाव जरूर कर लेते है, लेकिन खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे लाखों लोग भी हैं. जिन्हें ठंड के प्रकोप का सामना करने के लिए बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन एवं समाजिक संस्थाए भी गर्म कपड़ों का वितरण करते रहते हैं, लेकिन बेजुबान जानवरो को ठंड के इस मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार गलियों में रहने वाले ये बेजुबान जानवर हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में अपने प्राण तक त्याग देते हैं. खास कर स्ट्रीट डॉग.

स्ट्रीट डॉग्स पेट हाउस गुरुग्राम

साइबर सिटी की गलियों में रहने वाले स्ट्रीट डाग की इस पीड़ा को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था साई सेवा फाउंडेशन ने लकड़ी से बने खाली ड्रमों में उनके रहने की व्यवस्था की है.

साई सेवा फाउंडेशन ने बनाया है इस पेट हाउस को

इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष रवि बंसल व दीपक जैन का कहना है कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर व गुरुग्राम पुलिस के एसीपी संजीव बल्हारा को उन्होंने स्ट्रीट डाग्स को आशियाना उपलब्ध कराने से अवगत कराया और उन्हें तैयार किए गए ड्रम्स की जानकारी भी दी. साथ ही उनसे आग्रह किया कि विभिन्न स्थानों पर इन ड्रम्स को रखवाने में सहयोग करें, ताकि इस कड़कड़ाती सर्दी में ये बेजुबान जानवर आश्रय पा सकें.

30 से अधिक स्थानों पर बनाया जा चुका है पेट हाउस

रवि बंसल ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा इन ड्रमों में कंबल और गद्दे बिछाए गए हैं. जिनमें ये स्ट्रीट डाग आराम से बैठ कर ठंड से छुटकारा पा सकेगें. फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में पेट हाउस की व्यवस्था की गई है, और इनको शहर की विभिन्न कॉलोनियों ओर सोसाइटियों में रखवाया जा रहा है. अब तक संस्था 30 से अधिक स्थानों पर इन पेट हाउसों को रखवा चुकी है. जल्द ही पूरे गुरुग्राम में स्ट्रीट डाग के लिए व्यवस्था की जाएगी. जिससे हर गली में रहने वाले स्ट्रीट डाग को अशियाना मिल सके.

विभिन्न संस्थाएं करेंगी इस पेट हाउस की देखभाल

उन्होंने कहा कि संस्था समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में रखे इन ड्रम्स की देखभाल करेगी. हालांकि इस संबंध में क्षेत्र के आरडब्ल्यू व अन्य समाजसेवियों को भी इसके लिए जिम्मेदारियां दी गई है. ताकि वे व्यवस्था पर नजर रख सकें.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: 80 साल के दिव्यांग बुजुर्ग ने किया मतदान, लोगों से की वोटिंग की अपील

बेजुबान जानवरों को ठंड से बचाना ही संस्था का है मुख्य उद्वेश्य

रवि बंसल ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बेजुबान जानवरों को ठंड से बचना है. इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सोनीपत की एक कंपनी से स्ट्रीट डाग के लिए पैट हाउस बनवाए हैं. इसके लिए संस्था के सदस्यों ने सहयोग किया है. उसके अलावा डाग लवर्स भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details