गुरुग्राम: हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में हर कोई परेशान नजर आ रहा है. साधन संपन्न लोग तो अपने-अपने तरीके से ठंड से बचाव जरूर कर लेते है, लेकिन खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे लाखों लोग भी हैं. जिन्हें ठंड के प्रकोप का सामना करने के लिए बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन एवं समाजिक संस्थाए भी गर्म कपड़ों का वितरण करते रहते हैं, लेकिन बेजुबान जानवरो को ठंड के इस मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार गलियों में रहने वाले ये बेजुबान जानवर हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में अपने प्राण तक त्याग देते हैं. खास कर स्ट्रीट डॉग.
साइबर सिटी की गलियों में रहने वाले स्ट्रीट डाग की इस पीड़ा को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था साई सेवा फाउंडेशन ने लकड़ी से बने खाली ड्रमों में उनके रहने की व्यवस्था की है.
साई सेवा फाउंडेशन ने बनाया है इस पेट हाउस को
इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष रवि बंसल व दीपक जैन का कहना है कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर व गुरुग्राम पुलिस के एसीपी संजीव बल्हारा को उन्होंने स्ट्रीट डाग्स को आशियाना उपलब्ध कराने से अवगत कराया और उन्हें तैयार किए गए ड्रम्स की जानकारी भी दी. साथ ही उनसे आग्रह किया कि विभिन्न स्थानों पर इन ड्रम्स को रखवाने में सहयोग करें, ताकि इस कड़कड़ाती सर्दी में ये बेजुबान जानवर आश्रय पा सकें.
30 से अधिक स्थानों पर बनाया जा चुका है पेट हाउस