गुरुग्राम:प्रदेश सरकार की तरफ से पुरानी अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कदम उठाए गए हैं. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा एक पॉर्टल को लॉन्च किया गया है. पोर्टल tcpharyana.gov.in/uac पर अगले 7 दिनों के भीतर लोग जानकारी देकर कॉलोनी में सुविधा पाने के हकदार बन सकते हैं.
डेवलपर या आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि जानकारी देते समय ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्तिगत तौर पर जानकारी न दें. इसमें पूरी कॉलोनी की जानकारी देनी होगी, जिसमें कॉलोनी की लोकेशन, कॉलोनी का कुल क्षेत्रफल, निर्मित मकानों की जानकारी, खाली प्लॉटों की जानकारी, रहने वाले परिवारों की संख्या बतानी होगी.
ये भी पढे़ं-धारूहेड़ा नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह अयोग्य करार- सूत्र