हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्रामः सिगरेट के रेट पर हुआ विवाद तो बुजुर्ग को जिंदा जला दिया

मंगलवार को साइबर सिटी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां एक व्यक्ति ने सिगरेट के दाम को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग को जिंदा जला दिया.

पुलिस स्टेशन, मानेसर, गुरुग्राम

By

Published : May 14, 2019, 9:28 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के मानेसर इलाके में सिगरेट के पैसे मांगने के विवाद में पान-बीड़ी का खोखा चला रहे 55 वर्षीय अब्दुल शकूर को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया. दरअसल मामला 3 मई का है जब यूपी बुलंदशहर का रहने वाला कन्हैया नाम का युवक आईएमटी मानेसर के पान के खोखे पर सिगरेट लेने को पहुंचा था और सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बीती 4 मई को रात 9 बजे कन्हैया अब्दुल के खोखे पर पहुंचा और खोखे के अंदर बैठे बुजुर्ग पर पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जला दिया.

शमशेर सिंह, एसीपी, क्राइम ब्रांच

पुलिस की मानें तो अब्दुल को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां 14 मई को उनकी दर्दनाक मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महज कुछ रुपयों के लिए इस तरह की वारदात ने इलाके में डर और सनसनी का माहौल जरूर पैदा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details