गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर में बीती रात आए तूफान की वजह से कूड़ों के ढेर और झुग्गियों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई झुग्गियां जलकर राख हो गई. हादसे में एक महिला की मौत जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है. आग लगने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई. फौरन इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई. इनमें अन्य जिलों से बुलाई गई दमकल की गाड़ियां भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक आईएमटी मानेसर के सेक्टर 6 में तकरीबन चार से पांच किलोमीटर के एरिया में झुग्गियां बनी हुई है. रात करीब 11 बजे तेज तूफान आया और इस दौरान इन झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़िया शुरुआत में मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग को आस-पास के जिलों से भी गाड़ियां मंगानी पड़ी. रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़, मेवात समेत अन्य जिलों से फायर ब्रिगेड के आने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है.