हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: मानेसर में लगी भयंकर आग में कई झुग्गियां जलकर राख, एक महिला की मौत, कई घायल

गुरूग्राम के मानेसर में बीती रात आए तूफान की वजह से कई झुग्गियों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की इसकी लौ आसमान में दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. आग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां पहुंची.

By

Published : Apr 26, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 1:29 PM IST

Major Fire Outbreak In Manesar Gurugram
गुरुग्राम : मानेसर में लगी भयंकर आग में कई झुग्गियां जलकर राख, एक महिला की मौत और कई घायल

गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर में बीती रात आए तूफान की वजह से कूड़ों के ढेर और झुग्गियों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई झुग्गियां जलकर राख हो गई. हादसे में एक महिला की मौत जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है. आग लगने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई. फौरन इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई. इनमें अन्य जिलों से बुलाई गई दमकल की गाड़ियां भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक आईएमटी मानेसर के सेक्टर 6 में तकरीबन चार से पांच किलोमीटर के एरिया में झुग्गियां बनी हुई है. रात करीब 11 बजे तेज तूफान आया और इस दौरान इन झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़िया शुरुआत में मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग को आस-पास के जिलों से भी गाड़ियां मंगानी पड़ी. रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़, मेवात समेत अन्य जिलों से फायर ब्रिगेड के आने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है.

मानेसर में लगी भयंकर आग में कई झुग्गियां जलकर राख, एक महिला की मौत और कई घायल

ये भी पढ़ें-पानीपत: बीती रात आए तूफान में लगी आग ने मचाया तांडव, जलकर राख हुई कई एकड़ फसल

दुखद बाद ये रही कि इस आगजनी में 1 महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमे से 2 की हालात गंभीर बताई है. माना जा रहा है कि बीती रात को आए तूफान की वजह से आग लगी है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 26, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details