गुरुग्राम: विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुके 'साइबर सिटी' गुरुग्राम के रैन बसेरों में लोगों की रात कैसे कटती है? ये जानने के लिए गुरुग्राम के नवनियुक्त निगम कमिश्नर ने देर रात शहर भर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया.
गुरुग्राम निगम कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण
गुरुग्राम में लगभग 9 रैन बसेरे हैं, जिनमें हर एक रैन बसेरे में तकरीबन हर रोज 100 से 200 मजदूर वर्ग के लोग रात काटने के लिए सोने आते हैं. यहां पहुंचे निगम कमिश्नर ने रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों से बातचीत की. साथ ही उन्होंने सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर को आदेश दिए की रैन बसेरों की जानकारी के लिए पर्याप्त रूप से शहरभर में साइन बोर्ड लगवाए जाएं, ताकि लोग बिना मुश्किल के रैन बसेरों तक पहुंच जाएं.