गुरुग्राम: साइबर सिटी में 15 अक्टूबर से जनरेटर नहीं चलेंगे. इन आदेशों के सामने आने के बाद से ही उद्योगपति परेशान नजर आ रहे हैं. इन उद्योपतियों की मानें तो सरकार को जिला प्रशासन को पहले बिजली की समस्या को दूर करना चाहिए, उसके बाद ऐसे आदेश जारी किए जाने चाहिए.
बता दें कि सिटी के सेक्टर 37 इंड्रस्टियल एरिया के वाइस प्रेजिडेंट केके गांधी ने बताया कि जनरेटर सिर्फ लाइट जाने पर ही चलाए जाते हैं. लेकिन साइबर सिटी में चलने वाले डीजल ऑटो 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां जो प्रदूषण की सबसे प्रमुख वजह है. इसको लेकर जिला प्रशासन के पास कोई ठोस योजना है ही नहीं.
वहीं सेक्टर 37 इलेक्ट्रो प्लेटिंग के प्रधान उमेश कुमार ने बताया कि उद्योग जगत पहले ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. कोरोना ने इसे और विकराल रूप दे दिया है. अब जब सब सही होने की दिशा में उद्योग बढ़ने लगे हैं तो ऐसे में जनरेटर नहीं चलेंगे. जैसे आदेश काफी हैरान करने वाले जरूर हैं.