हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करोड़ों के फ्लैट में रहने वाले लोग, सीवर के गंदे पानी में उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर

गुरुग्राम के सेक्टर-86 में करोड़ों रुपये के फ्लैट में रहने के बाद लोग सीवर के गंदे पानी से परेशान हैं. सीवर के गंदे पानी की ये समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. सरकार और प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों ने गंदे पानी में उतरकर प्रदर्शन किया.

gurugram sector 86 sewer dirty water problems
gurugram sector 86 sewer dirty water problems

By

Published : Sep 25, 2020, 5:21 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में करोड़ों के फ्लैट में रहने वाले लोगों को वैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जैसे मिलनी चाहिए. यहां के लोग सीवर के गंदे पानी से परेशान हैं और ये समस्या आज या कल की नहीं है बल्कि पिछले तीन सालों से बनी हुई है. परेशान लोगों ने शुक्रवार को सीवर के गंदे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि, इन लोगों के पास करोड़ों आशियानें तो हैं, लेकिन सुविधा और व्यवस्था पूरी तरह से गायब है. गुरुग्राम के सेक्टर-86 की सोसाइटी के लोगों ने सीवर के गंदे पानी से परेशान होकर प्रदर्शन किया. लोगों को यहां कोरोना के साथ-साथ डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां का डर सता रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ गंदे पानी में उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

गुरुग्राम में सीवर के गंदे पानी में उतकर लोगों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-86 में बनी ORIS सोसाइटी के लोग जिला प्रशासन के रवैये से परेशान हैं. सोसाइटी के बाहर बनी सड़क में सीवर का गंदा पानी आता है, जिससे सोसाइटी के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिला प्रशासन ना तो इस समस्या का निदान कर आ रहा है और ना ही रोड बनवा रहा है.

ये भी पढ़ें- अंबाला: किसानों को मिला पंजाबी सिंगर्स का समर्थन, शंभू हाईवे जाम किया

बता दें कि इस सोसाइटी में सैकड़ों परिवार रहते हैं. जिनको रोजाना इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. गंदे पानी के चलते यहां डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ता जा रहा है. लोगों ने बताया कि चुनाव से ठीक पहले विधायक ने समस्या का समाधान करने का वादा किया था, लेकिन वोट लेते ही और चुनाव के बाद वो रफ्फूचक्कर हो गए. वहीं इन लोगों का कहना है कि अगर इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ये सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details