हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की बैठक

कोरोना वायरस का खतरा बढता जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरा चौकन्ना है. गुरुग्राम में अधिकारियों ने इंतजाम को लेकर बैठक की. पढ़ें पूरी खबर..

gurugram health department meeting
gurugram health department meeting

By

Published : Mar 18, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 5:30 PM IST

गुरुग्राम:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने गुरुग्राम जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में पुलिस कमिश्नर, जिला उपायुक्त और निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे.

गुरुग्राम में सुरक्षा के इंतजाम

करोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वो भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. अगर घर से कहीं जाते हैं तो मुंह पर मास्क या रुमाल बांधकर ही निकलें. इसके अलावा दिन में बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से हाथ साफ करें.

CORONA के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की बैठक

जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी एक जगह 50 से ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है. जबकि ये संख्या हरियाणा के दूसरे जिलों में 200 लोगों की है. इसके अलावा गुरुग्राम में कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से ही काम करने का सुझाव भी दिया गया है. इसी संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इंतजामों के बारे में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बारे में और बेहतर कार्य करने के बारे में भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा

राजीव अरोड़ा मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी इंतजाम अभी तक किए गएं. वे काफी बेहतर स्थिति को जाहिर करते हैं. आरडब्लूए और गांव में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा गुरूग्राम में सैनिटाइजर और मास्क की कोई कमी नहीं है. हरियाणा सरकार की तरफ से मास्क और सैनिटाइजर का भी पूरा प्रबंध है. यदि कोई दुकानदार या थोक विक्रेता कालाबाजारी कर रहा है तो उसके खिलाफ भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details