हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170

गुरुग्राम में आज कोविड19 के 4 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो मामले पालम विहार से आए हैं. इसी के साथ ही गुरुग्राम में संक्रमितों की संख्या 170 पहुंच गया है.

gurugram-corona-virus-update
gurugram-corona-virus-update

By

Published : May 14, 2020, 11:49 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है गुरुवार को गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में अब कोरोना संक्रिमितो का अकड़ा 170 तक पहुंच गया है. राहत की बात ये है कि 67 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है तो वही एक्टिव केसों की संख्या 103 हैं.

गुरुग्राम में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी गुरुग्राम में 4 नए मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं. ऐसे में दो मामले गुरुग्राम के पालम विहार से सामने आए हैं. तीसरा मामला गुरुग्राम की सब्जी मंडी से सामने आया है. ये कोरोना मरीज सब्जी के थोक विक्रेता है और वहीं चौथा मामला गुरुग्राम के सुशांत लोक से सामने आया है.

ये भी जानें-विशेष आर्थिक पैकेज हरियाणा के 'अन्नदाता' के लिए कितना है फायदेमंद ?

ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश में लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.

गुरुवार को हरियाणा से 16 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 809 हो गई है तो वहीं कोरोना एक्टिव केस 380 हो गए हैं. वहीं 11 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details