हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram News: कुत्ते को खाना खिलाना महिला को पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

गुरुग्राम में कुत्ते को खाना खिलाने पर एक महिला की पिटाई कर दी (Woman beaten in Gurugram) गई. महिला का आरोप है कि कुत्ते को खाना खिलाने से एक परिवार उस पर भड़क गया और उस पर लाठी डंडें बरसाने शुरू कर दिए.

Dispute over dog in cyber city gurugram
गुरुग्राम में महिला की पिटाई

By

Published : Mar 13, 2023, 12:47 PM IST

गुरुग्राम में महिला की पिटाई

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने गई महिला को पड़ाेस में रहने वाले एक परिवार ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. महिला का आरोप है कि बिना किसी वजह के दबंग परिवार ने उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट में महिला के शरीर में गंभीर चोटे आई हैं. महिला का आरोप है कि जब उसने पुलिस से सहायता मांगी तो पुलिसकर्मी उल्टा उसे ही डांटने लगे. इसे देख आरोपी परिवार महिला पर हावी हो गया और इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही आरोपी ने पीड़ित महिला के मुंह पर थूक दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई न करके महिला को ही दबाने की कोशिश की. इस पर पीड़ित महिला ने पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रमुख मेनका गांधी से मामले की शिकायत की, दबाव देख पुलिस भी हरकत में आ गई.

पीड़िता का कहना है कि वह तकरीब एक साल से मारुति विहार एरिया गुरुग्राम में रह रही है. यहीं रहकर वह कुत्तों को खाना खिलाती है. पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह कुत्तों को खाना खिला रही थी तभी पड़ोस का रहने वाला एक परिवार उसको कुत्तों को खाना खिलाने से मना करने लगा. आक्रोशित दबंग लोगों ने कुत्ते को मारना शुरू कर दिया, महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी.
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें प्राइवेट पार्ट पर भी मारा है, जिसके कारण महिला के ब्लड आ गया. महिला के शरीर में चोटों के गंभीर निशान भी हैं. पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने मदद के लिए पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस ने सहायता देने के बजाय उल्टा उसको ही धमकाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने आरोप लगाया कि सबी उस पर समझौता कराने का प्रेशर बनाने लगे. महिला का आरोप है कि उस पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है. यही नहीं महिला ने बताया कि मकान मालिक पर दबाव देकर केस करने पर मकान खाली करवाने की बात कही जा रही है. वहीं गुरुग्राम में कुत्तों को लेकर विवाद का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह के केस सामने आते रहे हैं. फिलहाल केस दर्ज हो गया है पुलिस जांच मामले की छानबीन में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details