गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद ने सोहना फव्वारा चौक पर बनी दर्जन भर जर्जर दुकानों को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया. इन दुकानों को 20 वर्षों से दुकानदारों ने किराए पर ले रखा था. दोपहर में परिषद की टीम मौके पर पहुंच कर दुकानों को खाली करने का आदेश दिया. दुकानों को खाली करवाने के बाद सभी दुकानों को जेसीबी से ढहा दिया गया.
गुरुग्राम: नगर परिषद ने किया दर्जन भर जर्जर दुकानें ध्वस्त
सोहना नगर परिषद ने फव्वारा चौक पर बनी दर्जन भर जर्जर दुकानों को ध्वस्त कर दिया. परिषद ने जेसीबी की मदद से दुकानों को ध्वस्त कर दिया. दुकानदारों ने अधिकारियों पर राजनीतिक लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाए हैं.
दुकानदारों ने कारवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने राजनीतिक दबंग लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस काम को अंजाम दिया है. दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इसपर स्टे भी ले रखा है. लेकिन अधिकारियों ने स्टे की परवाह नहीं करते हुए हमारी दुकानों को तोड़ दिया.
नगर परिषद के अधिकारी अजय पंघाल ने कहा कि यह सभी दुकान पूरी तरह से जर्जर अवस्था में थी. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जिसको संज्ञान में लेते हुए इन दुकानों को तोड़ा गया है. इस संबंध में सभी दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया था.