गुरुग्राम:तीन कृषि कानूनों (new farm laws protest) के विरोध मे किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. झज्जर में किसानों की नाराजगी इस कदर दिखी की भाजपा जिला कार्यालय की नींव को ही किसानों ने उखाड़ फेंका. इस पूरे मसले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू (surajpal ammu) ने कहा कि हरियाणा का किसान भाजपा कार्यालय नहीं तोड़ सकता. जिन लोगों ने भाजपा कार्यालय को तोड़ा है वो बंटी और बबलू कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकर्ता हैं.
सूरजपाल अम्मू ने भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (gurnam chaduni) को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के 35 लाख कार्यकर्ताओं को चढूनी साहब उकसाने पर मजबूर मत करो. लोकतंत्र में विरोध करने का ये तरीका गलत है. धरना और प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है. लेकिन किसी के घर पर हमला कर अशोभनीय है.