हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम मे डेंगू ,मलेरिया को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

गुरुग्राम में नगर निगम और स्वास्थ विभाग ने जागरुकता अभियान चलाया है. यह अभियान डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर चलाया गया है. बरसात का मौसम आते ही इन बीमारियों की संभावनाए बढ़ जाती हैं.

जागरुकता अभियान

By

Published : Jul 25, 2019, 7:40 PM IST

गुरुग्राम:डेंगू और मलेरिया को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. यह जागरुकता अभियान नगर निगम और स्वास्थ विभाग की ओर से चलाया गया. इस अभियान में स्कूली बच्चों को साथ लेकर जागरुकता रैली निकाली गई.

डेंगू ,मलेरिया को खत्म करना मकसद

इस अभियान का उद्देश्य डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को खत्म करना है. इन बीमारियों से कैसे बचा जाए इन बातों लेकर आम लोगों को भी जागरुक किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

बरसात के मौसम में बढ़ता है खतरा

यह तो हम सभी जानते है कि मॉनसून दस्तक दे चुका है और जैसे ही बरसाती मौसम आता है. जगह-जगह बरसात का पानी जमा होने के कारण मच्छर पनपने लगते हैं. तब मलेरिया और डेंगू के डंक का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए अभियान के जरीये लोगों में जागरुकता के माध्यम से डेंगू के डंक पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है.

बीमारियों के रोकथाम के उपाय

इन उपायों से बीमरियों की रोकथाम की जा सकती हैं, जैसे एक सप्ताह से ज्यादा घर के अंदर पानी जमा ना होने दे, घर की छतों पर टायर, गमले और टूटे बर्तन, नारियल के खोल ना रखे, सफाई का पूरा ध्यान रखे और गंदगी ना फैलने दें और पानी को कहीं भी जमा न होने दे. बरसात के पानी जमा होने से ये मच्छर पनपने लगते हैं और फिर इन खतरनाक बीमारियों को फैलाते हैं. डेंगू एक खतरनाक बुखार है, इसलिए किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतें, बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं, जहां पानी जंमा हो, वहां मिट्टी का तेल डाल दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details