गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक युवती ने निजी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवती को काम के बहाने आरोपी एक होटल में लेकर गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती गुरुग्राम में रहकर घरेलू सहायिका का काम करती है. उसे गाने और डांस करने का शौक है. उसकी ये कला देखकर उसके मकान मालिक ने आगे बढ़ाना शुरू कर दिया. उसके कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर डाल दिए. जिससे उसे लोग जानने लगे.
वहीं युवती की मुलाकात एक निजी कंपनी में काम करने वाले वरिष्ठ अधिकारी से हुई. उसने युवती से बातचीत शुरू की. युवती ने बताया कि उसे गाने और डांस करने का शौक है और यूट्यूब पर उसके वीडियो पड़े हुए हैं और काफी लोग उसे पसंद कर रहे हैं.