हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: शादी में हवाई फायरिंग करने वाला निकला दूल्हे का जीजा

सोहना में शादी समारोह में फायरिंग करके चार नाबालिग किशोरी और एक महिला को घायल करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है. फायरिंग करने वाला आरोपी दूल्हे का जीजा निकला.

Accused of air firing in marriage party identified in sohna
Accused of air firing in marriage party identified in sohna

By

Published : Nov 29, 2020, 8:34 AM IST

गुरुग्राम: सोहना में शादी समारोह में फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है. आरोपी युवक दूल्हे का जीजा बताया जा रहा है. पुलिस ने शादी में बनाई गई वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की है. दो दिन पहले सोहना के गांव खरोदा में वरमाला के दौरान फायरिंग हुई थी. इस दौरान चार नाबालिग किशोरी सहित पांच को छर्रे लगे थे. इसमें एक 16 वर्षीय किशोरी की आंख छर्रा लगने से खराब हो गई थी.

सोहना के गांव खरोदा में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जिस समय शादी समारोह में वर माला के दौरान एक युवक ने फायरिंग कर चार नाबालिग किशोरी व एक महिला को घायल कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान शादी में बनाई गई वीडियो के आधार पर कर ली है.

शादी में हवाई फायरिंग करने वाला निकला दूल्हे का जीजा, चार किशोरी समेत पांच हुए थे घायल

आरोपी दूल्हे का जीजा बताया जा रहा है, जो गन्नौर के पास एक गांव का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं गोली चलने के बाद घायल हुई चार किशोरी व एक महिला को उपचार के लिए सोहना से गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया था. जिनमें से एक 16 वर्षीय किशोरी जिसकी आंख में छर्रा लगा था. उसे गुरुग्राम के मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है बाकी किशोरियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व फरीदाबाद के गांव नीमका से सोहना के गाव खरोदा में एक बारात आई थी. जहां पर शादी की रस्मों रिवाज धूमधाम के साथ चल रही थी. लेकिन जैसे ही वर माला की तैयारी शुरू हुई. वैसे ही दूल्हे के जीजा ने अपनी दोनाली बंदूक से फायरिंग कर दी. जिसके बाद बंदूक से निकले छर्रो से छत पर बैठी एक 32 वर्षीय महिला व चार नाबालिग किशोरियां घायल हो गई. जिन्हें आनन-फानन में सोहना के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: मामूली कहासुनी को लेकर हुआ झगड़ा, एक युवक की मौत

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया. जिनमें से एक 16 वर्षीय किशोरी की आंख में छर्रा लगने से आंख खराब हो गई. जो फिलहाल गुरुग्राम के मेडिसिटी अस्पताल में उपचाराधीन है. बाकी सभी घायलों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि आरोपी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details