गुरुग्राम: सोहना में शादी समारोह में फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है. आरोपी युवक दूल्हे का जीजा बताया जा रहा है. पुलिस ने शादी में बनाई गई वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की है. दो दिन पहले सोहना के गांव खरोदा में वरमाला के दौरान फायरिंग हुई थी. इस दौरान चार नाबालिग किशोरी सहित पांच को छर्रे लगे थे. इसमें एक 16 वर्षीय किशोरी की आंख छर्रा लगने से खराब हो गई थी.
सोहना के गांव खरोदा में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जिस समय शादी समारोह में वर माला के दौरान एक युवक ने फायरिंग कर चार नाबालिग किशोरी व एक महिला को घायल कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान शादी में बनाई गई वीडियो के आधार पर कर ली है.
आरोपी दूल्हे का जीजा बताया जा रहा है, जो गन्नौर के पास एक गांव का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं गोली चलने के बाद घायल हुई चार किशोरी व एक महिला को उपचार के लिए सोहना से गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया था. जिनमें से एक 16 वर्षीय किशोरी जिसकी आंख में छर्रा लगा था. उसे गुरुग्राम के मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है बाकी किशोरियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.