हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से परेशान मजदूरों ने खोला मोर्चा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

श्रम कल्याण बोर्ड में मजदूरों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. इससे मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नाराज मजदूरों ने सरकार के खिलाफ सचिवालय पर धरना प्रदर्शन किया.

धरना प्रदर्शन करते मजदूर

By

Published : Jul 10, 2019, 5:05 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा में श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शर्त से मजदूर वर्ग खफा है. रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की वजह से मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इससे नाराज मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरना प्रदर्शन करते मजदूर

सैकड़ों मजदूर लघु सचिवालय पहुंचे. मजदूरों ने यहां धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मजदूरों की सरकार से मांग है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शर्त हटाई जाए या फिर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन सरल प्रक्रिया के तहत करवाया जाए. मजदूरों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं.

मजदूरों ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. यदि सरकार ने 15 दिन में मजदूरों की बात नहीं मानी तो मजदूर सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details