फतेहाबाद: व्यापारियों द्वारा कृषि बिल के विरोध में अनाज मंडी में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान व्यापारियों ने नरमा और कपास की फसल जलाकर कृषि बिल का विरोध जताया. व्यापारियों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक सरकार कृषि बिल वापस नहीं लेगी तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 20 सितंबर को किसान, व्यापारी और मजदूर सब मिलकर रोड जाम कर खट्टर सरकार का पुतला जलाएंगे. फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रवक्ता गुरदीप सिंह ने कहा कि आज नरमा और कपास की फसल जलाकर उन्होंने कृषि बिल का विरोध जताया है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भी किसानों और व्यापारियों द्वारा विरोध जारी रहेगा.