हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं ने जमा कराए करीब 4 करोड़ रुपये

टोहाना के ग्रामीण क्षेत्र में 46 गांवों के डिफॉल्टर उपभोक्ताओं ने करीब 4 करोड़ रुपये के बिजली बिल अदा किए. जिस पर प्रशासन की ओर से उनको ब्याज में भारी छूट दी गई.

tohana's rural 4256 electricity consumers deposited panding electricity bill
टोहाना के ग्रामीण 4256 बिजली उपभोक्ताओं ने जमा कराए करीब 4 करोड़ रुपये

By

Published : Oct 10, 2020, 10:29 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में 46 गांवों के 12,143 ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं ने अपना बिजली बिल भरने में उदाहरण पेश किया. अब सिर्फ 90 उपभोक्ता हैं, जिन पर 50,000 से अधिक का बिल बकाया है. बिजली विभाग ने इस क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे थे. उन्होंने भी अपनी रिकवरी भर दी है.

हरियाणा सरकार की ब्याज माफी योजना के तहत टोहाना के एक जोन के 46 गांव के सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं ने लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये का बिल जमा करवाया है. जिससे विभाग को भारी रिकवरी हो पाई है. वहीं लोगों को भी ब्याज माफी की सुविधा और मानसिक परेशानी से निजात मिली है.

बिजली बोर्ड ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ मनदीप कुंडू ने बताया कि उनके पास 46 गांवों के 12143 ग्रामीण बिजली उपभोक्ता हैं. जिनमें से अधिकतर ने अपने बिल जमा करा दिए हैं. लगभग 90 उपभोक्ता बचे हैं जिन पर 50,000 हजार से अधिक का बिल है. विभाग की टीम उनके पास जाकर बिल भरवाने के लिए जागरूक करेगी.

टोहाना के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं ने जमा कराए करीब 4 करोड़ रुपये

4 करोड़ 39 लाख रुपये की हुई रिकवरी

एसडीओ मनदीप ने बताया कि 4256 डिफॉल्टर ग्राहकों से 3 करोड़ 57 लाख रुपये रिकवरी हुई और 82 लाख रुपये का ब्याज माफ किया गया. इस तरह से 4 करोड़ 40 लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है. उन्होंने बताया जिनके कनेक्शन काटे गए थे. उन सभी लोगों ने भी बिजली बिल बकाया जमा करवा दिया है.

बिजली विभाग के प्रति जागरूक लोग

उन्होंने बताया कि समय-समय पर प्रचार अभियान चलाने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किए जाते हैं. जिससे लोग जागरूक हुए हैं और पहले की अपेक्षा बिजली चोरी में भी कमी आई है. बिजली बिल भी समय-समय पर उपभोक्ता द्वारा भरे जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-चरखी दादरी: 10 करोड़ की फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग, आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्या बारे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गांव जमालपुर बड़ा गांव होने के कारण थोड़ी समस्या आ रही थी. उन्होंने बताया आगामी कुछ दिनों में गांव दमकोरा में 33 केवी बिजलीघर लगाया जाएगा. उसके बाद गांव जमालपुर दमकोरा और आसपास के कई गांवों को उसके साथ जोड़ दिया जाएगा. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details