टोहाना (फतेहाबाद):कोरोना महामारी के संकट के बीच प्रदेश में गेहूं की खरीद भी चल रही है. लेकिन प्रदेश के कई अनाज मंडियों में अपनी मांगों को लेकर आढ़ती हड़ताल पर हैं, जिसके चलते सरकार ने अब पंचायतों के माध्यम से गेंहू खरीद शुरू कर दिया है.
सरपंच के गेहूं खरीदने पर भड़के व्यापारी
इसी दौरान जाखल अनाज मंडी में जाखल के सरपंच के माध्यम से खरीद होने पर स्थानीय प्रशासन और व्यापारी आमने-सामने आ गए. जिसके चलते प्रशासन के आदेश पर व्यापारियों पर पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया, ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो.
गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन और व्यापारियों में विवाद वहीं बल प्रयोग से भड़के व्यापारियों और मजदूरों ने प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन पर जबरदस्ती करने का आरोप भी लगाया. गेंहू की अनाज मंडी में आई ढेरी की हरियाणा वेयर हाउस खरीद एजेंसी ने खरीद किया.
प्रशासन पर जबरदस्ती करने का आरोप
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम और डीएसपी उमेद सिंह भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें समझाया. व्यापारी मदन लाल ने बताया कि जब भी गेहूं की कोई भी ढेरी बिक्री के लिए मंडी में आती है, तो सबसे पहले उस की साफ - सफाई करवाई जाती है. उसके बाद ही खरीद एजेंसी खरीद करती है, लेकिन इस बार गेंहू को बिना साफ - सफाई के खरीदा जा रहा है. वहीं प्रशासन जबरदस्ती कर खरीद कर रहा है.
मार्केट कमेटी सचिव राम जी लाल ने बताया कि गेहूं की एक ढेरी गांव जाखल से बिक्री के लिए आई थी. जिसे हरियाणा वेयर हाउस खरीद एजेंसी ने खरीद लिया है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जाखल सरपंच के माध्यम से इस खरीद की गर्ई है.
ये भी पढ़ेंः-गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 45