हरियाणा

haryana

By

Published : Jan 5, 2020, 7:53 PM IST

ETV Bharat / state

टोहाना में दुकान का शटर उखाड़कर उड़ाए लाखों के मोबाइल, वारदात सीसीटीवी में कैद

फतेहाबाद के टोहाना शहर में पूजा कम्यूनिकेशन नाम की दुकान का शटर उखाड़कर तीन अज्ञात चोर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर ले उड़े. चोरी की सारी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पाकर पुलिस टीम अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

theft in mobile shop in tohana  fatehabad
टोहाना में मोबाइल दुकान का शटर उखाड़कर उड़ाए लाखों के मोबाइल

फतेहाबाद:जिले के टोहाना शहर के पुराने कोर्ट रोड स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर उखाड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की किमत के मोबाइल चोरी कर ले उड़े. चोरी की सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है.

शटर उखाड़कर दिया वारदात को अंजाम
पुराने कोर्ट रोड पर स्थित मोबाइल दुकान पर देर रात तीन चोरों ने शटर को तोड़कर मोबाइल ले उड़े. सुबह जब पड़ोसियों ने देखा कि दुकानदार अंकपन जिंदल की दुकान का शटर टूटा पड़ा है तो उन्होंने अंकपन को फोन कर इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलते ही अंकपन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.

टोहाना में मोबाइल दुकान का शटर उखाड़कर उड़ाए लाखों के मोबाइल

मामले के बारे में बताते हुए दुकानदार अंकपन ने कहा कि वह रोजाना की तरह रात को दुकान बंद करके गया था. सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने फोन किया कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है. जिसके बाद वे मौके पर गए तो देखा कि दुकान में रखे, ओपो, वीवी और सैमसंग कंपनी के करीब 24 मोबाइल चोरी हुई है. दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उन्होंने देखा कि तीन अज्ञात चोर दुकान में चोरी किए है. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: चोरों को नहीं पुलिस का डर, एक साथ पांच केमिस्ट दुकानों पर किया हाथ साफ

मामले के बारे में बताते हुए जांच अधिकारी राम सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा शिघ्र ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details