हरियाणा

haryana

फतेहाबाद: बजट बैठक में पार्षदों ने किसान आंदोलन के समर्थन और सरकार विरोध में रखा निंदा प्रस्ताव

By

Published : Apr 18, 2021, 10:51 PM IST

बजट बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद प्रधान कुलदीप ने बताया कि बजट पास हो गया है. 2021 व 2022 बजट के अनुसार शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे.

Fatehabad
Fatehabad

फतेहाबाद: टोहाना नगर परिषद की वार्षिक बजट बैठक आज नगर परिषद कार्यालय में संपन्न हुई. इस बजट बैठक में किसानों को सूचना मिली कि सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक देवेंद्र सिंह बबली यहां पहुंच सकते हैं, इसका विरोध करने के लिए किसान यहां पर डट गए. उन्होंने नगर परिषद के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी की. हालांकि बैठक खत्म होने तक सांसद व विधायक यहां नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में 5 गिरफ्तार, 3 हजार डोज बरामद

प्रधान कुलदीप ने बताया कि सांसद व विधायक को इस बैठक का निमंत्रण भेजा गया था. मगर वे वहां नहीं पहुंचे. यह बैठक जहां एक ओर बजट की बैठक थी वहीं इस बैठक में वार्ड 16 की नगर पार्षद सुनीता रानी ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार के विरोध में निंदा प्रस्ताव भी रखा, जिसके समर्थन में 11 पार्षद आए.

पार्षदों ने खड़े होकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं भाजपा समर्थित पार्षदों ने इस पर विरोध जताया. बजट बैठक में भी किसानों का मुद्दा छाया रहा. नगर परिषद के गेट पर किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की जिसका समर्थन पार्षद प्रतिनिधि अशोक गर्ग व सुरेश ने भी किया.

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद नींद से जागा मंडी प्रशासन, शुरू हुई गेंहू उठान की प्रक्रिया

बजट बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद प्रधान कुलदीप ने बताया कि बजट पास हो गया है. 2021 व 2022 बजट के अनुसार शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे.

किसान मोर्चा से जुड़े नेता रमेश डांगरा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बजट बैठक में सांसद या विधायक पहुंच सकते हैं. वह सुबह 11:00 बजे से यहां डटे हुए हैं मगर कोई भी यहां पर नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तय किए गए हर कार्यक्रम को टोहाना में लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जान पर खेलकर भी किसान मोर्चा के हर कार्यक्रम को लागू करने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details