फतेहाबाद: टोहाना में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कार्यालय में लड्डू बांटकर खुशी मनाई. इस दौरान सुभाष बराला ने प्रधानमंत्री मोदी को हां, पॉलिथीन को ना अभियान की शुरुआत करते हुए शहर में कपड़े के बैग वितरित किए.
सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम मे भाग लेने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने विधायक देवेंद्र बबली द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी अपनी बात रखी.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सुभाष बराला ने बांटे कपड़े से बने बैग, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?
सुभाष बराला ने कहा कि ये आरोप कौन व्यक्ति लगा रहा है ये बात जनता जानती है और फैसला जनता ने ही करना है. वहीं सुभाष बराला ने किसानों द्वारा कृषि अध्यादेशों का विरोध किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी.
सुभाष बराला ने कहा कि कृषि अध्यादेशों से किसानों को कोई नुकसान नहीं होने वाला. बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों के हित को देखते हुए फैसला करते हैं.