फतेहाबाद: शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त को सीएम खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनके विभाग का निजीकरण करने में लगी है. जिसके चलते पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों की अलग-अलग यूनियनों ने 'विभाग बचाओ संघर्ष समिति' का गठन किया है.
निजीकरण के विरोध में PWD कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
PWD कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. शुक्रवार को प्रदेश में जिला स्तर पर सीएम खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपे गए.
प्रदर्शन करते पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी
जनस्वास्थ्य मंत्री का करेंगे घेराव
पीडब्ल्यूडी वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर कर्मचारी आगामी 4 अगस्त को जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल के घर का घेराव करेंगे.
'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा निजीकरण'
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा इस तरह के निजीकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार अगर हमारी सुनवाई नहीं करती है तो हम अपनी मांगों के लेकर और तेज आंदोलन करेंगे.