हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नागरिक अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी, मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी - टोहाना सिविल हॉस्पिटल न्यूज

फार्मासिस्ट की कमी के चलते टोहाना नागरिक अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों ने प्रदेश सरकार से फार्मासिस्ट भेजकर समस्या के स्थाई हल की मांग की है.

shortage of pharmacists in tohana civil hospital
नागरिक अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी

By

Published : Feb 10, 2020, 4:36 PM IST

फतेहाबाद:डाक्टरों की कमी झेल रहे नागरिक अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी समस्या मरीजों के लिए परेशानियों का सबब बनती जा रही है. फार्मासिस्ट की कमी के चलते मरीजों को घंटों लंबी कतारों में लगकर दवाईयों का इंतजार करना पड़ रहा है. कई बार नागरिक अस्पताल की डिस्पेंसरी में फार्मासिस्ट के न होने से एंबुलेंस चालक व अन्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मी दवाई देते हैं. जिससे मरीजों को नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है.

सरकार से की समस्या के समाधान की मांग
वहीं मरीजों ने प्रदेश सरकार से फार्मासिस्ट भेजकर समस्या के स्थाई हल की मांग की है. जानकारी अनुसार नागरिक अस्पताल में फार्मासिस्ट के तीन पद है. जिनमें से एक कर्मी का तबादला तथा दूसरा रिटायर हो चुका है. जिसके चलते अकेले कर्मी को स्टोर व डिस्पेंसरी दोंनो का कार्य देखना पड़ रहा है.

नागरिक अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी

घंटों लाइन में खड़े रहते हैं मरीज
इस अस्पताल में रोजाना 600 से 700 के बीच लोग दवाई लेने के लिए आते हैं. लेकिन फार्मासिस्ट की कमी होने के चलते कई बार ड्राईवर, स्टाफ नर्स व चतुर्थ श्रेणी कर्मी दवाई देते हुए मिलते है. अस्पताल में मरीज ठीक होने के लिए आते हैं लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद कई मरीज चक्कर खाकर भी गिर जाते हैं.

कर्मचारियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
इस दौरान दवाई लेने के लिए आई महिला कविता ने बताया कि दवाई लेने के लिए एक घंटे से लाईन में खड़ी है. लेकिन एक कर्मचारी होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उसने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की कमी को दूर करना चाहिए.

जल्द होगा समस्या का समाधान
वहीं जब इस बारे में एसएमओ हरविंद्र सागु ने बताया कि तीन फार्मासिस्ट अस्पताल में तैनात थे लेकिन एक का तबादला हो गया जबकि दूसरा सेवानिवृत्त हो गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 600 से अधिक ओपीडी होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसएमओ ने बताया जल्द समस्या का हल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः- रादौर: नशे के खिलाफ सरकार के साथ कई NGO, स्कूलों में चलाएंगे नशा मुक्ति सेमिनार

ABOUT THE AUTHOR

...view details