फतेहाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की और उनसे मतदान केंद्रों के रेशनालाइजेशन को लेकर चर्चा की.
फतेहाबाद के डीसी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-232 जो कि गांव गाजूवाला के पशु चिकित्सालय में स्थापित है, का भवन खस्ता हालत में होने के चलते गिरने की हालत में है. इसलिए गाजूवाला में राजकीय प्राइमरी स्कूल को मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया जाना है.
इसी प्रकार से रतिया विधानसभा क्षेत्र में चिम्मो में स्थापित बूथ नंबर 98, जो कि प्राइमरी स्कूल में स्थापित है, का भवन भी टूट गया है इसलिए इसके स्थान पर ग्राम सचिवालय में मतदान केंद्र बनाया जाना है. इनके अतिरिक्त टोहाना, रतिया तथा फतेहाबाद के सभी मतदान केंद्रों को सही पाया गया है. दो केंद्रों के स्थानापन पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने कोई आपत्ति जाहिर नहीं की.
इस अवसर पर बीईएल इंजीनियर्स द्वारा ईवीएम वेयरहाऊस में जांची जा रही ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तर की जांच कार्य का भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मुआयना करवाया गया. जांच के कार्य में चुनाव कार्यालय और चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे थे.
उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसलिए ईवीएम तथा वीवीपैट सहित अन्य चुनावी कार्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न करवाए जा रहे हैं, ताकि किसी के भी मन में कोई शंका न रहे.
इस अवसर पर उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से बूथ स्तर पर एजेंडों की नियुक्ति करने, 27 अगस्त को अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूचियों की जांच करने, टोल फ्री नंबर 1950 के क्रियांवयन और चुनाव घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता की पालना करने की भी अपील की.