फतेहाबाद: स्पेशल स्टाफ की टीम ने गांव बड़ोपल के पास एक ऐसे होटल मालिक को गिरफ्तार किया है जो गाड़ी चालकों को खाने के साथ-साथ नशा भी खिलाने का काम कर रहा था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी को उसके होटल से 22 किलो चूरापोस्त के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
होटल की आड़ में नशे का धंधा, पुलिस ने 22 किलो नशीले पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार
होटल खोल कर खाने की जगह गाड़ी चालकों को होटल का मालिक चूरापोस्त खिला रहा था. स्पेशल स्टाफ टीम ने रंगे हाथ होटल मालिक को गिरफ्तार किया और होटल मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि आरोपी ने बड़ोपल गांव की नहर के पास अपना होटल खोला हुआ है और होटल में वह चूरापोस्त भी रखे हुए था. डीएसपी ने बताया कि होटल मालिक को मौके पर पुलिस टीम ने चूरापोस्त बांटते हुए गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी बरवाला के पास अन्य होटल से नशा लेकर आया था और अपने होटल में वह वाहन चालकों को यह नशा बेचता था.
सूचना मिलने पर टीम ने आरोपी को 22 किलो चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से आरोपी की रिमांड लेकर उससे आगामी पूछताछ की जाएगी.