फतेहाबाद: सोमवार रात को शहर के शिव चौक इलाके से तीन बाईक सवार युवकों द्वारा एक युवक का मोबाईल छीनने का मामला सामने आया (Mobile Snatching In Fatehabad) है. पीड़ित युवक अपनी मां की दवाई लेने के लिए शिव इलाके मे आया था. इसी दौरान अचानक पीछे से एक बाईक पर सवार हो आए तीन युवकों ने पीड़ित के हाथ से जबरदस्ती मोबाईल छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पंहुची और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश मे लग गई.
पुलिस को दी शिकायत में लाजपत नगर के रहने वाले इशांत ने बताया कि वह अपनी मम्मी की दवाई लेने जा रहा था. शिव चौक फतेहाबाद पर अचानक डिसकवर मोटर साईकिल पर सवार तीन लड़के जिन्होने मुझे रोका और मेरे हाथ से मेरा मोबाईल जबरदस्ती छीन कर भाग गए. पुलिस ने इस संबध में पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.