हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मां की दवाई लेने जा रहे युवक, पीछे बाइक से आ रहे तीन युवक मोबाइल छीनकर हुए फरार

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में एक युवक से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पंहुची और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश मे लग गई.

Mobile Snatching In Fatehabad
फतेहाबाद पुलिस स्टेशन

By

Published : Feb 8, 2022, 1:02 PM IST

फतेहाबाद: सोमवार रात को शहर के शिव चौक इलाके से तीन बाईक सवार युवकों द्वारा एक युवक का मोबाईल छीनने का मामला सामने आया (Mobile Snatching In Fatehabad) है. पीड़ित युवक अपनी मां की दवाई लेने के लिए शिव इलाके मे आया था. इसी दौरान अचानक पीछे से एक बाईक पर सवार हो आए तीन युवकों ने पीड़ित के हाथ से जबरदस्ती मोबाईल छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पंहुची और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश मे लग गई.

पुलिस को दी शिकायत में लाजपत नगर के रहने वाले इशांत ने बताया कि वह अपनी मम्मी की दवाई लेने जा रहा था. शिव चौक फतेहाबाद पर अचानक डिसकवर मोटर साईकिल पर सवार तीन लड़के जिन्होने मुझे रोका और मेरे हाथ से मेरा मोबाईल जबरदस्ती छीन कर भाग गए. पुलिस ने इस संबध में पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढें-रोहतक में लुटेरी दुल्हन का आतंक! शादी के एक हफ्ते में हफ्ते बाद लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार

शहर में आए दिन छीनाछपटी की वारदाते बढ़ रही है,लेकिन पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने में नाकाम है. शहर में 26 जनवरी को माॅडल टाऊन और हुड्डा सैक्टर में हुई स्नैचिंग की वारदात के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. 13 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस स्नैचिंग करने वाले युवकों का पता नही लगा पाई. ऐसे पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है. शहर थाना प्रभारी सुरेद्रा ने कहा कि इस संबध में पिडित युवक के बयान पर तीन अज्ञात बाईक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों का काबू किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details