हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में स्कूल खोलने की कवायद शुरू, शिक्षा विभाग ने की बैठक

लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े स्कूलों को खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने अभिवाकों और स्कूल संचालकों के साथ बैठक की है. 1 जुलाई से स्कूल खोले जाने की संभावना है.

fatehabad-school-open-issue-meeting-during-lockdown5-dot-0
हरियाणा में स्कूल खोलने की कवायद शुरू, शिक्षा विभाग ने की बैठक

By

Published : Jun 6, 2020, 10:05 PM IST

फतेहाबाद: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर अभिभावकों और स्कूल संचालकों के साथ बैठक की है. जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि अभिभावकों, प्राइवेट स्कूल संचालकों, सरकारी स्कूल के अध्यापको सहित शहर के प्रबुद्ध लोगों की कमेटी बनाकर सुझाव लिए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि स्कूल खोलने को लेकर सुझाव, प्राइमरी और एलीमेंट्री क्लास को शुरू करने के लिए अभिभावकों ने साफ तौर पर मना कर दिया है. प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 1 जुलाई से स्कूल खोलने को लेकर कवायद तेज कर दी है. उन्होंने कहा कि क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं शुरू करने को लेकर स्कूल संचालकों को काफी प्रबंध करने होंगे.

ये भी जानें-चंडीगढ़ः 8 जून से खुलेंगे मॉल, शॉपिंग से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें

प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना को लेकर सैनिटाइजर और मास्क को लेकर सरकार उनकी मदद करे. गौरतलब है कि लॉकडाउन 5.0 और अनलॉक-1 तहत धीरे-धीरे सब कुछ खोला जा रहा है. केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने का जिम्मा अब राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details