फतेहाबाद: 26 नवंबर को दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं. इसी कड़ी में किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान ने कहा कि 100 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली सवार किसान दिल्ली का कूच करेंगे. रास्ते में अगर सरकार ने रोकने की कोशिश की तो वहीं पर मेन हाईवे को जाम कर दिया जाएगा.
जिला फतेहाबाद टोहाना के किसान रेस्ट हाउस में किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बात स्पष्ट की कि किसान आंदोलन की अगुवाई किसान ही करेंगे. किसी सियासत करने वाली पार्टी को इसकी स्टेज पर आने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने दो टूक कहा कि अगर विपक्ष भी इस आंदोलन में शामिल होना चाहता है तो वह दरी पर बैठने के लिए आए, ना कि स्टेज से भाषणबाजी के लिए.