हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जिन किसानों ने पराली न जलाकर हैप्पी सीडर से किया निस्तारण उनकी गेहूं की फसल हो गई बर्बाद

फतेहाबाद में किसानों ने सरकार द्वारा बताई गई हैप्पी सीडर मशीन से पराली का निस्तारण किया. जिसके बाद अब उनकी गेहूं की फसल में कीड़ा लग गया है और सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है.

happy cedar machine
happy cedar machine

By

Published : Dec 27, 2019, 6:43 AM IST

फतेहाबादःये वो जिला है जहां पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. और उस वक्त दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए सरकार और प्रशासन ने किसान को जिम्मेदार बताया था. जिसके बाद बहुत सारे किसानों ने सरकार द्वारा बताई गई हैप्पी सीडर मशीन से पराली का निस्तारण किया. लेकिन इस मशीन ने किसानों की फसल को इतना नुकसान पहुंचाया है कि गेहूं की पूरी फसल बर्बाद हो गई है.

हैप्पी सीडर ने बर्बाद की फसल- किसान
किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा बताई गई हैप्पी सीडर मशीन से उन्होंने पराली का निस्तारण किया था. जिसकी वजह से उनके खेतों में गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि जिन खेतों में हैप्पी सीडर का इस्तेमाल हुआ है. उन्ही खेतों में कीड़ों(सुंडी) का प्रकोप है. जिन खेतों में पराली जलाई गई है उन खेतों में ये कीड़े नहीं हैं.

जिन किसानों ने पराली न जलाकर हैप्पी सीडर से किया निस्तारण उनकी गेहूं की फसल हो गई बर्बाद

फसल का मुआवजा चाहते हैं किसान
किसानों का कहना है कि हमने सरकार के कहने पर इस प्रक्रिया से पराली का निस्तारण किया. जिसके बाद गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. अब सरकार हमें इस फसल का मुआवजा दे. ताकि आगे किसान को दिक्कत न आए.

ये भी पढ़ेंः अपराध 2019 हरियाणा: इन रक्तरंजित कारनामों ने दहलाया पूरा हरियाणा!

कैसे काम करती है हैप्पी सीडर मशीन ?
हैप्पी सीडर मशीन धान की फसल कटने के बाद बचे अवशेषों को काटने के साथ-साथ उसी समय गेहूं की बुआई भी करती है. और पराली के अवशेषों को मिट्टी में दबा देती है. जो गलने के बाद खाद बन जाता है.

किसानों की मदद के लिए बनाए गए CHC सेंटर
सरकार ने किसानों की मदद के लिए सीएचसी सेंटर बनाए. इसी सीएसी से फतेहाबाद के किसानों ने हैप्पी सीडर मशीन ली और पराली के निस्तारण के साथ-साथ गेहूं की बिजाई भी की. लेकिन ये मशीन उनके लिए काल साबित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details