फतेहाबाद: टोहाना अनाज मंडी में किसान की मौत का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
अनाज मंडी में हार्ट अटैक से किसान की मौत, फसल न बिकने से परेशान था किसान
जिले के टोहाना मंडी में फसल लेकर आए किसान की अचानक मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि फसल न बिकने से किसान परेशान था.
अन्नदाता की मौत
काफी दिनों से परेशान था किसान
वहीं परिजनों की माने तो किसान फसल न बिकने से परेशान था. एक तरफ मंडी में फसल बिकने में परेशानी आ रही थी. तो दूसरी तरफ मौसम की मार और यही बात किसान की मौत की वजह बनी.
परिवार के लिए मुआवजे की मांग
मृतक तीन एकड़ भूमि में खेती करके अपना परिवार चलाता था. अब गांव वाले परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.