हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने CAA का किया विरोध, कहा-देश पर थोपा गया ये बिल

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जिला फतेहाबाद में नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ने कहा कि सरकार को ये बिल वापस लेना चाहिए.

CPIM protest againt caa in fatehabad

By

Published : Dec 20, 2019, 7:56 AM IST

फतेहाबाद: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ फतेहाबाद शहर के लाल बत्ती चौक पर धरना दिया और शहर भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से लोगों को नागरिक संशोधन बिल के लिए जागरूक करने को लेकर शहर भर में पर्चे भी बांटे जाएंगे.

जनता पर थोपा गया नागरिकता संशोधन कानून!
मीडिया से बातचीत करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सेक्रेटरी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा प्रदेश भर में नागरिक संशोधन बिल का विरोध किया जा रहा है. ये बिल देश की जनता पर सरकार की ओर से थोपा गया है. इस बिल से सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. पूरा विपक्ष सरकार के विरोध में खड़ा है उसके ये बिल वापस लेना होगा.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने CAA का किया विरोध, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:- CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, तीन की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट सेवा बैन

प्रदेश भर में मार्क्सवादी पार्टी का विरोध
इसको लेकर पहले भी कई साहित्यकार अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है. हर सेक्टर में सरकार विफल नजर आ रही है और उसी विफलता को छुपाने के लिए इस तरह के बिल लाए जा रहे हैं. वामपंथी दलों की ओर ओर से लगातार इस बिल का विरोध जारी रहेगा. पूरा देश नागरिक संशोधन बिल के विरोध में चल रहा है लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही.

ये भी पढे़ं:- करनाल: 13 नवंबर को हुई हत्या मामले का खुलासा, सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details