फतेहाबाद: टोहाना रेलवे स्टेशन पर दैनिक इंटरसिटी ठहराव की मांग को लेकर पार्षद अनीता रानी ने रेल मंत्री व सांसद सिरसा लोकसभा क्षेत्र सुनीता दुग्गल को पत्र लिखा है. उन्होंने ये मांग है कि टोहाना से व्यापार के लिए, शिक्षा के लिए सैकड़ों व्यक्ति प्रतिदिन दिल्ली आते जाते हैं ऐसे में यहां पर इंटरसिटी ट्रेन के रुकने से लोगों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर स्थित टोहाना, भारत का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भी इसी विधानसभा क्षेत्र से हैं. पंजाब के बुढलाडा जैसे मात्र 50 हजार की आबादी वाले स्टेशन पर भी कोरोना काल में इस गाड़ी को रोका गया था.
टोहाना में इंटरसिटी के ठहराव को लेकर पार्षद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र ये भी पढ़ें-मुस्लिम महिला बिना तलाक दिए नहीं कर सकती दूसरी शादी- HC
टोहाना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले शताब्दी जैसी गाड़ियां भी रुकती थी, पर वर्तमान में सुबह से शाम तक टोहाना रेलवे स्टेशन पर कोई गाड़ी नहीं है. तीन लाख से अधिक मतदाता वाले इस विधानसभा में इंटरसिटी गाड़ी का ठहराव हर तरह से जायज है. इसलिए इसे यहां पर रोका जाना चाहिए. वे अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवाएंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति लागू तो हुई पर क्या बच्चों तक पहुंच पाई? देखिए इस रिपोर्ट में