हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजीकरण के विरोध में फतेहाबाद के सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे

फतेहाबाद में बैंक कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार सभी सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने पर उतारू है.

bank employees protest against privatization in Fatehabad
निजीकरण के विरोध में फतेहाबाद के सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी

By

Published : Mar 15, 2021, 2:26 PM IST

फतेहाबाद:बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल में फतेहाबाद के बैंक कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंप रही है. इसके चलते ना सिर्फ बैंक कर्मचारियों का अहित होगा, बल्कि आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सरकार को अच्छा खासा मुनाफा कमा कमा कर दे रहे हैं. फिर भी सरकार इन बैंकों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. बैंकों के निजी हाथों में जाने से निजी कंपनियां केवल अपना फायदा सोचेंगी. इसी के चलते आज पूरे देश के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं और फतेहाबाद में भी बैंक कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर रोष जाहिर किया है.

निजीकरण के विरोध में फतेहाबाद के सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी

वहीं फतेहाबाद की अनाज मंडी में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर बैंक कर्मचारियों ने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बैंक कर्मचारियों का कहना था कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण कर रही है. इसी के विरोध में आज बैंक कर्मचारी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर उतरे हैं.

15-16 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य विरेंद्र लांबा ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में आज बैंक कर्मचारियों के द्वारा पूरे देश में हड़ताल की गई है. जिसमें फतेहाबाद के कर्मचारी भी भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बैंक सरकार को मुनाफा कमा कर दे रहे हैं. उन बैंकों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. इसी के चलते आज बैंक कर्मचारी हड़ताल पर उतरे हैं और पूरे देश के लाखों कर्मचारी सड़कों पर हैं. 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें:सिरसा: बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों ने की 2 दिवसीय हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details