फतेहाबाद:बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल में फतेहाबाद के बैंक कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंप रही है. इसके चलते ना सिर्फ बैंक कर्मचारियों का अहित होगा, बल्कि आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सरकार को अच्छा खासा मुनाफा कमा कमा कर दे रहे हैं. फिर भी सरकार इन बैंकों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. बैंकों के निजी हाथों में जाने से निजी कंपनियां केवल अपना फायदा सोचेंगी. इसी के चलते आज पूरे देश के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं और फतेहाबाद में भी बैंक कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर रोष जाहिर किया है.
वहीं फतेहाबाद की अनाज मंडी में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर बैंक कर्मचारियों ने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बैंक कर्मचारियों का कहना था कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण कर रही है. इसी के विरोध में आज बैंक कर्मचारी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर उतरे हैं.