फतेहाबाद: नशा तस्करी के मामले में कड़े रूख का सन्देश देते हुए जिला पुलिस कप्तान खुद नशा तस्करों से पूछताछ करने के लिए टोहाना पहुंचे. जहां उन्होंने शहर और सदर थाना का औचक निरीक्षण भी किया.
जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान ने शहर थाना और सदर थाना परिसर का निरीक्षण किया है. इस दौरान एसपी ने संबधित थाना प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. एसपी ने इस दौरान थाना सदर पुलिस और शहर पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्करों से पूछताछ की और मामलों की गहनता से पूछताछ की.
नशे की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान नशे की रोकथाम के लिए करेंगे लोगों को जागरूक
एसपी ने नशे को रोकने के लिए नाकाबंदी करने और जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही. उन्होंने कहा की नाकेबंदी और जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करेंगे.
इस दौरान एसपी ने कहा कि पंजाब से सटे होने के चलते नशे पर रोक लगाने के लिए नाकेबंदी की जाएगी. नशे को खत्म करने का कार्य किया जाएगा. एसपी ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए लोगों के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता से नशा तस्करों को काबू करने में सहयोग की अपील की ताकि नशे का खात्मा किया जा सके.
ये भी पढे़ं-जींद: अवैध कॉलोनियों को खिलाफ चलाया जा रहा जागरुकता अभियान, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप